दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के घर के बाहर दीवाली जैसा माहौल है. पटाखे चल रहे हैं, जश्न मनाया जा रहा है. जो कॉलोनियां अब तक अनधिकृत या फिर कच्ची कही जाती थीं, उनमें रहने वाले इस उम्मीद के साथ यहां जुटे कि अब वो भी पक्के कहलाएंगे.