scorecardresearch
 
Advertisement

कछुए की गति से सीपी में 'कार्य प्रगति पर है!'

कछुए की गति से सीपी में 'कार्य प्रगति पर है!'

सीपी में आउटर सर्किल पर खुदाई चल रही है, तो मिडिल सर्किल पर टनल के कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है. जो काम कॉमनवेल्थ गेम्स तक पूरा हो जाना था. उसके लिए डेडलाइन पर डेडलाइन दी जा रही है. इसका टेंडर इंजीनियर्स इंडिया लिमिडेट के पास है और इसके सुस्त काम से अब मुख्यमंत्री साहिबा भी परेशान हो गई हैं.

Advertisement
Advertisement