सीपी में आउटर सर्किल पर खुदाई चल रही है, तो मिडिल सर्किल पर टनल के कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है. जो काम कॉमनवेल्थ गेम्स तक पूरा हो जाना था. उसके लिए डेडलाइन पर डेडलाइन दी जा रही है. इसका टेंडर इंजीनियर्स इंडिया लिमिडेट के पास है और इसके सुस्त काम से अब मुख्यमंत्री साहिबा भी परेशान हो गई हैं.