दिल्ली की सीएम शीला दीक्षित हरियाणा से खफा हो गई हैं. बताया जा रहा है कि हरियाणा से और पानी नहीं मिलने पर शीला ने नाराजगी भी जताई है और मसले के हल के लिए मुद्दे को ऊपर तक उठाने की बात कही है. शीला ने मांग की है कि मुनाक नहर पर गठित कमेटी के सुझावों का पालन हो. गौरतलब है कि इस वक्त दिल्ली में भीषण जल संकट गहराया हुआ है.