दिल्ली के आधुनिकतम दो अस्पतालों को कौन चलाएगा, इसपर आखिरकार शीला कैबिनेट ने फैसला ले लिया. पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी और पूर्वी दिल्ली के ताहिरपुर में बने दो सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों को अब सोसायटी चलाएगी. पहले प्राइवेट कंपनियों को और फिर केंद्र सरकार को इन अस्पतालों को चलाने का प्लान बनाया गया था.