दिल्ली में एक बार फिर रफ्तार का जानलेवा कहर टूटा. इस बार हादसा हौजखास मेट्रो स्टेशन के पास हुआ. यहां एक कोरोला एल्टिस कार मेट्रो स्टेशन के पास डिवाइडर से टकराकर पलट गई. कार में एक लड़का और एक लड़की सवार थे. लड़का कार चला रहा था, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि लड़की मामूली रूप से घायल हुई है.