रविवार को दिल्ली खूब दौड़ी. करीब 30 हजार लोगों ने हाफ मैराथन में भाग लेकर दिखा दिया कि जब बात जोश और जज्बे की हो तो दिल्लीवाले किसी से कम नहीं हैं. दिल्लीवालों के इसी जोश को बॉलीवुड सितारों ने भी सलाम किया.