फ़रीदाबाद में दिखी एसपी विधायक के समर्थकों की दबंगई. हुआ यूं कि टिंटेड ग्लास के ख़िलाफ़ पुलिस कार्रवाई में बेचारे विधायक साहब भी फंस गए. लेकिन उनके समर्थक तो उन्हें बेचारा नहीं बल्कि दबंग बनाने की ठान चुके थे. सो बीच चौराहे पर जो कुछ हुआ उसने सियासी गुरूर की नई तस्वीर पेश कर दी.