दीवाली खुशियों का त्योहार है, लेकिन कब यह त्योहार दुर्घटना और गम में बदल जाता है पता ही नहीं चलता, खासतौर पर बम-पटाखे चलाते समय. बम-पटाखे जलाते समय किन खास बातों का ध्यान रखें ताकि दीवाली पर खुशी बनी रहे.