आरुषि और हेमराज हत्याकांड में शुक्रवार को तलवार दंपति के खिलाफ औपचारिक रूप से आरोप तय कर दिए गए. आरूषि और हेमराज हत्या मामले में एक स्थानीय अदालत ने दंतचिकित्सक दंपति राजेश और नुपूर तलवार के खिलाफ हत्या एवं सबूत मिटाने के आरोप तय करते हुए सुनवाई आरंभ करने के लिए चार जून की तारीख मुकर्रर की है. अब इसी दिन से सुनवाई शुरू होगी.