दिल्ली धमाके के तार अब दूर-दूर तक फैल रहे हैं. एनआईए और तमाम जगहों की पुलिस इस खोजबीन में लगी है कि ये धमाका कहां से और कैसे कराया गया. इस सिलसिले में किश्तवाड़ के एक इंटरनेट कैफे पर भी छापा मारा गया है.