कहते हैं कि पानी इंसान के लिए अमृत होता है लेकिन देश की राजधानी में पानी बन गया है जहर. एक ताजा सर्वे के दौरान की गई जांच में पता चला है कि जल बोर्ड का पानी पी रहा हर पांचवा शख्स बैक्टीरिया के घूंट भर रहा है.