प्रेम विवाह, फिर ससुराल से प्रताड़ना और अब पति का कोई पता नहीं....इसके बाद एक साल तक थाने का चक्कर लगाना पड़े, तो कोई क्या करेगा. जब इंसाफ मिलने की कहीं से कोई उम्मीद न बची हो, तो कोई कितने दिन तक इंतजार करेगा. देखिए एक परेशान महिला ने इन हालातों में क्या किया...