अभी गर्मियां ठीक तरह से शुरु भी नहीं हुई और राजधानी दिल्ली में पानी के नल सूखने शुरु हो गए हैं. वो भी किसी साधारण इलाके में नहीं बल्कि जीके जैसी पॉश कॉलोनी में. जलबोर्ड पानी सप्लाई में कटौती के लिए बिजली की कमी का रोना रो रहा है तो वहीं मुख्यमंत्री कहती हैं कि थोड़ी कटौती तो होगी ही.