दिवाली यानी वो त्योहार जिसका हमें साल भर इंतजार रहता है. रोशनी के इस त्योहार में बच्चे अपने लिए पटाखे खरीदतें हैं तो बड़ों को गिफ्ट खरीदने में खासी मेहनत करनी पड़ती है. तो चलिए बताते हैं गिफ्ट क्या और कहां से खरीद सकते हैं.