दिल्ली के नांगलोई में एक महिला पार्षद और उसकी डेढ़ साल की बेदी बेटी के शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिले हैं. कांग्रेस पार्टी से जुड़ी इस पार्षद का नाम सत्यम यादव है. पार्षद की मौत को पुलिस खुदकुशी मानकर चल रही है. बच्ची की मौत पर इतना साफ हो पाया है कि उसका गला दबाया गया था. पर किसने दबाया? यह सवाल बरकरार है.