डेंगू के मच्छर ने पूरे देश में हंगामा मचा रखा है. खासतौर से दिल्ली में तो डेंगू ने कहर ही ढा रखा है. केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों मिलकर भी डेंगू से नहीं निपट पा रही. ऐसे में एक मछली का पता चला है जो कि डेंगू के मच्छर के लिए काल की तरह है. देखिए डेंगू की सबसे बड़ी दुश्मन इस मछली को.