फिल्म मैक्सिमम का गाना 'आ अंते अमलापुरम' आजकल खूब सुनने को मिल रहा है. गाने के बोल दक्षिण भारतीय भाषा के हैं और इसमें अदाओं के जलवे बिखेरे हैं हेजल ने. गाने के बोल लोगों को समझ भले ही न आ रहे हों, लेकिन इसकी धुन का हर कोई कायल हो गया है.