scorecardresearch
 
Advertisement

आओ बहस करें: दिल्ली सरकार ने पेश किया Rs 60,000 करोड़ का बजट

आओ बहस करें: दिल्ली सरकार ने पेश किया Rs 60,000 करोड़ का बजट

आज चुनाव से पहले केजरीवाल सरकार ने अपना पांचवा और आखिरी बजट पेश किया. 60 हजार करोड़ के इस बजट में शिक्षा के लिए सबसे ज्यादा 26 फीसदी बजट का एलान किया गया है. मनीष सिसोदिया का बजट भाषण किसी चुनावी भाषण से कम नहीं था, जिसमें जहां अपनी उपलब्धियों का बखान था तो वहीं केन्द्र सरकार पर भी विकासकार्यों में अड़ंगा लगाने का आरोप लगाते हुए तीखा हमला बोला. देखें ये वीडियो.

Arvind Kejriwal led Delhi government on Tuesday presented the Budget of Rs 60,000 for 2019-20. The budget laid emphasis on the education, health and transport sectors. Education sector got 26 per cent of the total budget. Deputy CM Manish Sisodia presented the budget. In his budget speech, he said it is two times more than the one presented in 2014-15. He also attacked Centre for interfering in their work. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement