अब तक आपने नौकरी में, शिक्षा में आरक्षण तो सुना होगा, लेकिन अब इलाज में भी आरक्षण होगा. दिल्लीवालों को खुश करने के लिए इलाज में आरक्षण का ये फंडा केजरीवाल सरकार लागू करने जा रही है. तारीख भी मुकर्रर हो चुकी है. आरक्षण का प्रतिशत भी मुकर्रर हो चुका है. इतना ही नहीं दिल्लीवालों और बाहरवालों को अलग-अलग पहचान देने के लिए उनके कार्ड के रंग भी तय किए जा चुके हैं.Delhi people will get beds reservation and free medicines at GTB HospitalDelhi Chief Minister Arvind Kejriwal said that his government will double the reservation for the patients of the national Capital at the Delhi in Guru Teg Bahadur Hospital. This project would begin from September 15.
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal said that his government will double the reservation for the patients of the national Capital at the Delhi in Guru Teg Bahadur Hospital. This project would begin from September 15.