दिल्ली सरकार की केंद्र सरकार के बीच फिर से तनातनी बनती दिख रही है. दिल्ली सरकार ने राशन कार्ड रद्द किए जाने पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि आखिर ऐसा किस आधार पर किया गया. दिल्ली में करीब 2 लाख 93 हजार राशन कार्ड रद्द कर दिया गया है. फूड कमिश्नर के इस फैसले के बाद राज्य सरकार आक्रामक हो गई है और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार पर निशाना साधा और कई नसीहत तक दे डाली.