scorecardresearch
 
Advertisement

आओ बहस करें: आत्मा ने ले ली 11 जिंदगी?

आओ बहस करें: आत्मा ने ले ली 11 जिंदगी?

बुराड़ी कांड में रोज नए ट्विस्ट आ रहे हैं. इस खौफनाक मौत कांड की पटकथा में अब आत्मा की एंट्री हो गई है. जांच में पता चला है कि भाटिया परिवार के बेटे ललित को ये लगता था कि उसके मृत पिता सपने में उससे  बातें करते हैं. घर से बरामद रजिस्टर में कुछ ऐसी बातें लिखी हुई है जिन्हें जान कर आप भी चक्कर खा जाएंगे. आप सोचने पर मजबूर होंगे क्या वाकई आत्मा जिंदा इंसानों से बातें करती हैं. क्या इंसान के दिमाग में फितूर इस कदर हावी हो जाता है कि उसे लगने लगता है कि वो जो सोच रहा है. जो समझ रहा है वो ही सच है. हर पहलू पर बात होगी. लेकिन पहले ये रिपोर्ट देखिए...

Advertisement
Advertisement