गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. इस दौरान उन्होंने विरोधियों पर निशाना भी साधा. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के अंदर जो एक पौधा पैदा हुआ था उसे कुचलने की कोशिश हो रही है. उन्हें मोहल्ला क्लीनिक बनाने से रोका जा रहा है. केजरीवाल ने कहा कि वह दिल्ली के लिए अच्छी शिक्षा के लिए कोशिश कर रहे हैं लेकिन उन्हें इससे रोका जा रहा है. देखें वीडियो.
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal presented his government report card on the occasion of Republic Day. During this time, he also targeted opponents. Kejriwal said that a plant that was born inside Delhi was trying to crush it. They are being prevented from making the Mohalla Clinic. Kejriwal said that he is trying for good education for Delhi but he is being stopped from this. Know more watch video.