आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की जो खिचड़ी बीते कई महीनों से बनती बिगड़ती नज़र आ रही थी. आज उस पर एक बार फिर आम आदमी पार्टी की तरफ से विराम लगाया गया है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी के प्रभारी गोपाल राय ने कहा है कि कांग्रेस से गठबंधन के रास्ते बंद हो चुके हैं. और अब उनसे कोई बात नहीं होगी. गोपाल राय के अलावा राज्यसभा सांसद संजय सिंह और सुशील गुप्ता ने भी यही कहा कि कांग्रेस की मंशा बीजेपी को हराने की नहीं है.
The speculations over the alliance between Aam Aadmi Party(AAP) and Congress has come to an end. AAP leader Gopal Rai cleared it today that their will be no alliance. All the six remaining candidates of Aam Aadmi Party will file their nominations on April 22. The third phase voting will be held on April 23. Watch today episode of Delhi Aajtak special show Aao Bahas Kare here.