आओ बहस करें में आज बात करेंगे मौत के बाद की ज़िंदगी की. ये वो रहस्य है, जिसे इंसान सदियों से सुलझाने की कोशिश करता रहा है. लेकिन ये कोशिश किसी की मौत की वजह भी बन सकती है. ये जानना ज़रा अजीब है, मगर दिल्ली में हुई एक नौजवान की खुदकुशी का ये मामला कुछ ऐसा ही है. नौजवान ने सिर्फ़ इसलिए खुदकुशी कर ली, क्योंकि वो मौत के बाद का सच जानना चाहता था.