एम्स में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल ने हाहाकार मचा दिया है. इलाज के लिए एम्स पहुंचे हजारों मरीज बेहाल हैं. अस्पताल में हुए एक कथित थप्पड़कांड ने सैंकड़ों मील दूर से आए मरीजों को सांसत में डाल दिया है. मरीज सवाल कर रहे हैं कि आपसी खींचतान का खामियाजा वो क्यों भुगतें. दूसरी तरफ रेजिडेंट डॉक्टर झुकने को तैयार नहीं हैं. सवाल ये है कि ये हड़ताल कब रुकेगी.