scorecardresearch
 
Advertisement

आओ बहस करें: क्या हवा का रूख भांप रहे हैं AAP और कांग्रेस!

आओ बहस करें: क्या हवा का रूख भांप रहे हैं AAP और कांग्रेस!

दिल्ली में आज से ठीक दो महीने बाद चुनाव होने हैं. आज की स्थिति ये है कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों पार्टियां अलग-अलग अपने बूते पर चुनाव लड़ रही हैं और इसका ऐलान भी कर चुकी हैं. फिर भी कहीं कुछ ऐसा है जिससे लग रहा है कि ये अंतिम स्थिति नहीं. अब भी कुछ ऐसा है जो चुनाव से पहले सियासी समीकरण बदल सकता है. क्या कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अपनी दोस्ती को दुनिया से बचाकर रखना चाहती है. और अगर ऐसा नहीं है तो फिर क्यों दोनों ही पार्टियां अलग अलग मंच से सिर्फ मोदी एंड कंपनी पर निशाना साधती हैं. देखें ये रिपोर्ट.

Despite both Aam Aadmi Party and Congress ruling out the reports of stitching an alliance for the upcoming Lok Sabha elections, the speculation are rife that something is cooking between them. Both the parties are refraining themselves to give any statement against each other. Also, both AAP chief Arvind Kejriwal and Congress president Rahul Gandhi have announced that they will independently fight elections on all the 7 seats in Delhi. Watch this video for details.

Advertisement
Advertisement