क्या दिल्ली में सियासी समीकरण बदल जाएंगे?, क्या कांग्रेस को पानी पी पी कर कोसने वाले केजरीवाल और केजरीवाल सरकार को फेल बताने वाली कांग्रेस बीजेपी के खिलाफ मोर्चाबंदी में साथ-साथ आएंगे? क्या कांग्रेस और केजरीवाल के बीच अंदरखाने कोई सहमति बन रही है? ऐसे तमाम सवाल दिल्ली की फिजा में तैर रहे हैं और वजह है कि केजरीवाल कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण में शिरकत करने कर्नाटक जा रहे हैं. आप इसे शिष्टाचार दौरा बता रही है लेकिन ये भी तो सब जानते हैं सियासत में जब बात निकलती है तो दूर तलक जाती है.