कहने को तो दिल्ली में 9 वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट काम करते हैं, लेकिन रविवार से 3 वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद पड़े हैं. लिहाज़ा एक तिहाई दिल्ली में पानी का संकट गहरा गया है. इसका कारण यमुना में अमोनिया का स्तर बढ़ना बताया जा रहा है. अब दिल्ली टकटकी लगाए हरियाणा की तरफ देख रही है कि वो साफ पानी छोड़े और दिल्ली को अमोनिया अटैक से निजात मिले. दिसंबर से फरवरी के बीच दिल्ली पहले भी इस समस्या से जूझती रही है, तो क्या इस समस्या का कोई समाधान नहीं या फिर सियासत की जंग समाधान होने नहीं दे रही. देखिए 'आओ बहस करें' का पूरा वीडियो.
Water supply was hit in several parts of the national capital following rise in ammonia levels in Yamuna river that affected operations of three water treatment plants. One-third population of the National Capital facing water scarcity. The Delhi Jal Board said it had to shut down its three water treatment plants after level of ammonia increases in the Yamuna on Sunday. Now Delhi is looking toward Haryana for clear water. Watch the full video.