scorecardresearch
 
Advertisement

आओ बहस करें: क्या बही-खाता बन पाएगा भाग्यविधाता?

आओ बहस करें: क्या बही-खाता बन पाएगा भाग्यविधाता?

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट आज बहीखाता के नाम से वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन ने पेश कर दिया. इस बार जहां बजट का नाम और तौर तरीका बदल दिया गया, वहीं अंदरुनी तौर पर ऐसा ज्यादा कुछ नहीं दिखा जो लोगों के लिए बड़ा सरप्राइज़ साबित हो. तो क्या बजट बन पाएगा लोगों का भाग्यविधाता. आओ बहस करें में इसी मुद्दे पर चर्चा करेंगे. सबसे पहले देखते हैं बजट के वो अहम प्रस्ताव जिनका दिल्लीवालों पर असर पड़ेगा.

Advertisement
Advertisement