scorecardresearch
 
Advertisement

आओ बहस करें: किसके पास, किससे दूर?

आओ बहस करें: किसके पास, किससे दूर?

आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा क्या अपने पुराने घर वापसी कर रही हैं, यानी फिर लौटकर कांग्रेस ज्वॉइन करेंगी. इस बात की अटकलें तब शुरू हुईं जब उन्होंने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि हम उनसे मिले भी न थे, फिर भी बदनाम हो गए. सोचा बदनाम हो ही चुके हैं तो क्यों न उनसे मिलने का मचा चख ही लिया जाए. पिछले कुछ दिनों से अलका लांबा आम आदमी पार्टी में अलग थलग चल रही हैं. लांबा तकरीबन 20 वर्ष तक कांग्रेस में रहने के बाद 26 दिसंबर 2014 को आम आदमी पार्टी में शामिल हुई गई थीं. पिछले विधानसभा चुनाव में दिल्ली के चांदनी चौक से विधायक चुनी गई थीं.

Aam Aadmi Party MLA Alka Lamba is returning to his old home, i.e. she is returning to the Congress party. The speculation started when she tweeted. She wrote that we were not even met with him, yet she became infamous. If the thought has been defamed, then why not get the chance to meet them. For the past few days, Alka Lamba is running isolated in the Aam Aadmi Party. Lamba was joined by the Aam Aadmi Party on December 26, 2014 after being in Congress for nearly 20 years. In the last assembly elections, She was elected MLA from Chandni Chowk in Delhi.

Advertisement
Advertisement