जैश ए मोहम्मद और पाकिस्तान के खिलाफ़ दिल्लीवालों के भीतर का उबाल आज सड़कों पर उतर आया है. इस शोर में गुस्सा है, दुख है और अपनी हिफ़ाज़त की फ़िक्र भी है....क्योंकि दिल्ली का जिस्म भी आतंक के ज़ख्मों से भरा पड़ा है. दिल्ली के इतिहास में हुई कई घटनाएं दिल्ली को रह रह कर डराती हैं और पुराने ज़ख्म हरे कर देती हैं. दिल्ली अमूमन साल भर अलर्ट पर रहती है, लेकिन देश के किसी भी हिस्से में आतकंवादी घटना होते ही सुरक्षाबलों के लिए चुनौती बढ़ जाती है और एक बार फिर लोगों के ज़ेहन में ये सवाल घूमने लगता है कि क्या हम सुरक्षित हैं.
Huge anti Pakistan protests rocked different parts of Delhi NCR in the wake of the Pulwama terror attack in which 40 CRPF personnel lost their lives. People took to streets with banners in their hands and demanding justice for the soldiers. But, the question comes how safe is Delhi. Watch this video for more details.