अक्सर आपने केजरीवाल सरकार को ये तोहमत लगाते हुए सुना और देखा होगा कि केंद्र सरकार दिल्ली के साथ सौतेला व्यवहार करती है. उसे पैसा नहीं देती. लेकिन सीएजी की रिपोर्ट में जो बातें सामने आईं है. वो केजरीवाल सरकार पर ही सवाल खड़े करती है. ये दिखाती है कि केजरीवाल सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है. सरकार को जितना खर्च करना था. उसकी आमदनी उससे कहीं ज्यादा है.