scorecardresearch
 
Advertisement

आओ बहस करें: लोकायुक्त ने जारी की नोटिस, स्पीकर ने जताई आपत्ति

आओ बहस करें: लोकायुक्त ने जारी की नोटिस, स्पीकर ने जताई आपत्ति

केजरीवाल और उनके विधायकों ने अभी तक अपनी संपत्ति को घोषित नहीं किया है. जबकि नियमों के मुताबिक इसकी घोषणा की जानी अनिवार्य है. ये बात निकल कर आई है एक आरटीआई के ज़रिए, जिसे बीजेपी के एक नेता विवेक गर्ग ने दायर की थी. तथ्य ये निकल कर आया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपनी और अपनी पार्टी के विधायकों के संपत्तियों का ब्यौरा ना ही सरकार में जमा कराया और ना ही इंटरनेट पर डाल कर जनता को उपलब्ध करवाया. याचिकाकर्ता विवेक गर्ग ने इस जानकारी के आने के बाद इस बाबत दिल्ली के लोकायुक्त में एक शिकायत दर्ज करवाई. इस पर मामले की गम्भीरता और कानूनी प्रावधान को ध्यान में रख कर लोकायुक्त ने केजरीवाल समेत दिल्ली के सभी विधायकों को नोटिस का आदेश जारी करते हुए उनकी संपत्ति की जानकारी मांगी. दिल्ली विधानसभा के स्पीकर राम निवास गोयल को इस नोटिस पर आपत्ति है और वो इसे राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं. इस मामले की अगली तारीख 28 जनवरी है.

Kejriwal and his MLAs have not declared their assets so far. While it is mandatory to announce it according to the rules. This has come out through an RTI, which was filed by BJP leader Vivek Garg. The fact came out that Delhi Chief Minister Kejriwal had not deposited details of the assets of his party MLAs and neither deposited in the government nor made available to the public by putting them on the Internet. After this information, petitioner Vivek Garg has filed a complaint in Lokayukta of Delhi regarding this information. Keeping in view the seriousness and legal provisions of the case, the Lokayukta issued notice to all the MLAs, including Kejriwal, asking for the information of their property, asking for their property information. Speaker of the Delhi Assembly Ram Niwas Goyal has objection to this notice and he is calling it politically motivated. The next date for this case is January 28.

Advertisement
Advertisement