चुनावी साल में मोदी सरकार ने कई वर्गों को खुश करने की कोशिश की है. कई बार मिडिल क्लास को सिर्फ दिखावटी झुनझुना थमाया जाता था. इस बार अंतरिम बजट में आयकर छूट की सीमा ढाई लाख से बढ़ाकर पांच लाख की गई है. सरकार को उम्मीद है कि महंगाई के बोझ से जूझ रहे टैक्सपेयर्स को इससे सालाना 12 हजार 500 रुपये की बचत होगी. वित्तमंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इस टैक्स छूट का लाभ 3 करोड़ मध्यवर्गीय करदाताओं को मिलेगा. अब यहां सवाल यह है कि क्या यह बजट मोदी सरकार को वोट दिलाएगा? देखिए पूरा वीडियो.