दिल्ली में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए शत्रुघ्न सिन्हा को दिल्ली में लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. वे नंदनगरी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप-मुख्यमंत्री मनीष सियोदिया के साथ एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. लोगों ने उनको काले झंडे दिखाए. यहां शत्रुघ्न ने इशारों-इशारों में बीजेपी के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे बागी कहा जाता है, मगर मुझे लक्ष्मण रेखा का पता है.