आम आदमी पार्टी का कहना है कि 30 लाख वोटरों के नाम वोटर्स लिस्ट से गायब कर दिए गए हैं. लिहाजा जनता को ये बताने के लिए उसने एक कॉल सेंटर की सेवाएं ली, जो लोगों को फोन करके ये जानकारी दे रही थी और ये भी बता रही थी कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल उनके नाम जुड़वा देंगे. लेकिन कॉल करने वाले इस कॉल सेंटर को लेकर एक नया विवाद हो गया है. AAP का इल्जाम है कि पुलिस इन कॉल सेंटर वालों को परेशान कर रही है. देखिए आओ बहस करो का पूरा वीडियो.
Aam Aadmi Party accused Delhi Police for harassing call centre Employees who have been hired by AAP to inform people about voter deletion. AAP alleged that the BJP has got deleted 30 lakh voters name from electoral list. However, the BJP rejected the claims of the Aam Aadmi Party. For more detail, watch the full video of Aao Bahas Karen programme.