दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बजट पेश करते हुए अपनी सरकार का बढ़-चढ़कर बखान किया था. इसके बाद दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने हरियाणा में रैली की, तो आम आदमी पार्टी की सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि हरियाणा को बने हुए 50 साल हो गए हैं, लेकिन अभी तक यहां के बुनियादी ढांचे में कोई बदलाव नहीं हो पाया है. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में उनकी सरकार बने हुए महज तीन साल हुए हैं और उनकी सरकार ने स्कूल के बुनियादी ढांचे में विकास कर डाला. देखिए पूरा वीडियो....