scorecardresearch
 
Advertisement

आओ बहस करें: क्या केजरीवाल भी धर्म की सियासत कर रहे हैं?

आओ बहस करें: क्या केजरीवाल भी धर्म की सियासत कर रहे हैं?

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब दिल्ली के बुज़ुर्गों को देश के कुछ चुने हुए तीर्थस्थलों की मुफ्त यात्रा करवाने जा रहे हैं. केजरीवाल ने बुज़ुर्गों को मुफ्त में तीर्थयात्रा कराने के लिए एक स्कीम लॉन्च कर दी है. योजना की टाइमिंग काफी अहम है. क्या केजरीवाल भी धर्म की सियासत कर रहे हैं. ये अंदेशे भी ज़ाहिर होने लगे कि केजरीवाल एक खास धर्म के लोगों को चुनाव से पहले रिझाने में जुट गए हैं. लेकिन उद्घाटन के मौके पर केजरीवाल ने साफ कर दिया कि ये योजना किसी धर्म विशेष के लिए नहीं है, बल्कि इसके तहत सभी धर्मों के तीर्थस्थलों को ध्यान में रखा गया है. देख‍िए हमारा खास कार्यक्रम आओ बहस करें...

Delhi government is now going to organize free pilgrimage for the elderly living in Delhi. CM Kejriwal has launched the scheme for free pilgrimage to the elderly. One should note the timing of the scheme. Is CM Kejriwal also doing the politics of religion? Soon after Kejriwal announced the scheme, speculations were being made that Kejriwal has launched this scheme for only the one section of the society, to woo the voters before 2019 elections.

Advertisement
Advertisement