scorecardresearch
 
Advertisement

आओ बहस करें: AAP से गठबंधन पर कांग्रेस की ना, पर असली पिक्चर बाकी?

आओ बहस करें: AAP से गठबंधन पर कांग्रेस की ना, पर असली पिक्चर बाकी?

दिल्ली की सियासी फिजा में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर चर्चा हो रही है. एक पार्टी पुकारती रही, दूसरी नकारती रही. ना साफ-साफ हां होती रही, ना ही साफ-साफ ना होती रही. और फिर एक पल ऐसा भी आया जब साफ-साफ ना हो गई. हम बात कर रहे हैं आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच चुनावी गठबंधन के आसार आधिकारिक तौर पर खत्म हो गए हैं. हालांकि दोनों ही पार्टियों के कुछ नेता और कुछ समीकरण ये कह रहे हैं कि ये कहानी का क्लाईमैक्स नहीं और असली पिक्चर अभी बाकी है. देखिए आओ बहस करें का पूरा वीडियो.

Congress party finally announced that it would not form an alliance with the AAP in Delhi for the upcoming Lok Sabha polls. Delhi Congress chief Sheila Dikshit said that a unanimous decision had been taken that there would be no alliance with AAP in Delhi. Delhi Chief minister Arvind Kejriwal criticised Congress for not joining hands with the AAP. But some leaders of Congress and AAP say this is not the end of the story. For more detail watch the full of Aao Bahas Karen.

Advertisement
Advertisement