scorecardresearch
 
Advertisement

करोल बाग में 'कार' के लिए सड़क पर क्यों उतरे दुकानदार?

करोल बाग में 'कार' के लिए सड़क पर क्यों उतरे दुकानदार?

लगभग पिछले दो महीने से करोल बाग का जो नया रुप सामने आया था, वो कुछ लोगों को पसंद नहीं आ रहा. ये लोग कोई बाहरी नहीं, बल्कि खुद करोल बाग के कारोबारी हैं. अब ये लोग सड़क पर उतर आए हैं और विरोध की वजह भी चूंकि बड़ी अजीब है. दरअसल नॉर्थ एमसीडी ने करोल बाग के करीब 4 किलोमीटर लंबे अजमल खान रोड पर कारों की एंट्री और पार्किंग पर एक मई से प्रतिबंध लगा दिया गया है, लेकिन खरीदारों की सहूलियत और पर्यावरण के नाम पर किया गया ये बदलाव दुकानदारों को रास नहीं आ रहा.

North MCD have banned the entry of cars on the four kilometers long Azmal Khan road of Karol Bagh from 1 May. But now the shopkeepers of Karol Bagh did not like this decision of MCD. The shopkeepers have now started to protest after this decision of North MCD.

Advertisement
Advertisement