scorecardresearch
 
Advertisement

आओ बहस करें: भूख हड़ताल से मिलेगी पावर?

आओ बहस करें: भूख हड़ताल से मिलेगी पावर?

दिल्ली के पूर्ण राज्य की मांग को लेकर बयान थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूर्ववर्ती कांग्रेस और बीजेपी सरकार पर सहुलियत की पॉलिक्स करने का आरोप लगा रहे हैं तो वहीं विपक्ष इसे मुख्यमंत्री केजरीवाल का पॉलिटीकल स्टंट करार दे रही है. केजरीवाल का दावा है कि दिल्ली को अगर पूर्ण राज्य का दर्जा मिल गया तो दिल्ली की विकास की रफ्तार दोगुनी हो जाएगी. केजरीवाल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के पास जितनी पावर थी आज उनके पास उतनी भी पावर नहीं है.

The statement about the demand for full state of Delhi is not stoping. While on the one hand Chief Minister Arvind Kejriwal is accusing the Congress and the BJP government of doing coaxialism, the opposition is calling it Chief Minister Kejriwal's Political Stunt. Kejriwal claims that if Delhi gets full statehood, Delhi's growth momentum will be doubled. Kejriwal said that the former Chief Minister Sheila Dikshit had to much power in her regime.

Advertisement
Advertisement