रविवार को मुखर्जी नगर में एक ऑटो ड्राइवर और पुलिसवालों के बीच जो बवाल हुआ, उसे लेकर सियासत अब भी गर्म है. इस बवाल की सामने आई तस्वीरों में कुछ पुलिसवाले एक बुजुर्ग ड्राइवर और एक लड़के को बुरी तरह पीटते हुए दिखाई दे रहे थे. लेकिन आखिर क्यों हुआ ये सब? क्यों किया पुलिस ने ऐसा? आखिर क्या गुनाह था बुजुर्ग ड्राइवर का? क्यों बेकाबू हो गया वर्दीवालों का गुस्सा? तो पेश है इस वाकये का पूरा सच. देखें ये रिपोर्ट.
Politics heated up in Delhi after a video of a Sikh tempo driver goes viral. In the video, a group of policemen can be seen thrashing the driver who had pulled out a sword on a busy street in Mukherjee Nagar area of Delhi. Reportedly, the incident happened after the police vehicle and the three wheeler met with an accident. Watch this report to know everything about this incident.