साल 2012 में हुए निर्भया कांड के बाद से लगातार बच्चियों के खिलाफ होने वाले रेप को लेकर सख्त कानून की बात की जाती रही है. बीते साल ये कानून भी बना कि 12 साल से कम उम्र की बच्ची के साथ अगर रेप होता है तो फिर बलात्कारी को फांसी की सज़ा दी जाएगी, लेकिन क्या वाकई बलात्कारियों को फांसी जैसी सज़ा दी जा रही है या फिर फांसी जैसा सख्त कानून सिर्फ कानून की किताब में है. क्योंकि जिस तरह से द्वारका में 6 साल की मासूम के खिलाफ फिर हैवानियत का खेल खेला गया है उससे ये सारे कानून और दावे धरे रह गए हैं.
One more incident of sexual assault has came in to light with a 6-year-old girl from a village near Dwarka Sector 23 of Delhi. The minor has been allegedly raped and brutally assaulted by a 24-year-old man, Mohammad Nanhe, on Tuesday. After taking her to an isolated place, the accused raped the girl and fled.