scorecardresearch
 
Advertisement

आओ बहस करें: क्या अक्टूबर में ही होंगे दिल्ली के विधानसभा चुनाव?

आओ बहस करें: क्या अक्टूबर में ही होंगे दिल्ली के विधानसभा चुनाव?

लोकसभा चुनावों के बाद से ही दिल्ली की सियासत गरमाई हुई है, जिसकी कई वजहे हैं. सबसे बड़ी वजह है अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव फरवरी 2020 तक दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव होने हैं, इसलिए सभी पार्टियां लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद भी चुनावी मोड पर ही हैं, लेकिन खबर ये आ रही है कि दिल्ली विधानसभा के चुनाव तय वक्त से कहीं पहले यानी इसी साल हो सकते हैं. देखिए ये वीडियो.

Politics of Delhi is in stir since the LoK Sabha Elections of 2019 completed. There are various reasons for this political stir, Next Assembly elections in Delhi are set to be held in February in 2020, that is why all political parties are in election mode. But it is being said that Delhi assembly elections may be held before the time. Watch Video to know.

Advertisement
Advertisement