scorecardresearch
 
Advertisement

मनोज तिवारी का दिल्ली सरकार पर आरोप, स्कूलों के कमरा निर्माण में हुआ घोटाला

मनोज तिवारी का दिल्ली सरकार पर आरोप, स्कूलों के कमरा निर्माण में हुआ घोटाला

घोटाले के आरोपों पर हंगामा अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि मनोज तिवारी ने आज एक और आरोप केजरीवाल सरकार पर लगा दिया. वहीं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी मनोज तिवारी के घर के आगे प्रदर्शन किया और आरोप सही पाये जाने पर गिरफ्तारी की मांग की. मनोज तिवारी ने बुधवार को सरकारी स्कूल के कमरे बनाने में नए घोटाले का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने एक नर्सरी का कमरा 28 लाख 70 हजार रुपए में बनवाया, जो कि पक्के भी नहीं थे. इस पर प्रधान सचिव वित्त ने एतराज भी जाहिर किया था, लेकिन मौखिक आदेश से कमरे बनाने के बजट को भी 100 करोड़ रुपए बढ़ा दिया गया ताकि कागज़ों पर घोटाला ना पकड़ा जा सके.

Delhi BJP chief Manoj Tiwari alleged that there was large scale corruption for building classrooms in the government schools of Delhi. Delhi BJP Chief claimed that Rs 2000 crore scam has been made in construction of classrooms in Delhi schools. AAP supporters protested before the residence of Manoj Tiwari over his allegations on Delhi Government.

Advertisement
Advertisement