scorecardresearch
 
Advertisement

आओ बहस करें: बारिश में दिल्ली क्यों डूबी?

आओ बहस करें: बारिश में दिल्ली क्यों डूबी?

उमस और गर्मी से राहत दिलाने वाली बारिश अब आफत की बारिश बन गई है. कई दुकानों और दफ्तरों में पानी भरने की खबर है, आरएमएल अस्पताल के बाहर भी पानी भर गया है. क्या दिल्ली सरकार-एमसीडी की आपसी राजनीति के चलते राजधानी लबालब हो गई? क्या नालों की सफाई को लेकर शुरू से ही गैरजिम्मेदार रवैया अपनाया गया? आओ बहस करें में देखिए ऐसे ही कई सवालों पर चर्चा.

Advertisement
Advertisement