इंद्रप्रस्थ में पानी की पाइन लाइन फटने के कारण शुक्रवार को पूरे दिन दिल्ली जाम से जूझती रही. साऊथ एक्स, सराय काले खां और लाजपत नगर जाने वाले रास्ते पर गाड़ियां रेंगने को मजबूर नजर आईं. जाम के कारण दफ्तर जाने वाले लोगों की भी परेशानी बढ़ गई.