सीलिंग जो दिसंबर 2017 से अब तक लगातार जारी है, जिसके चलते व्यापारियों में काफी नाराजगी है. सुप्रीम कोर्ट की मॉनिटरिंग कमेटी की निगरानी में अब तक करीब 4 हजार से ज्यादा व्यापारिक प्रतिष्ठान सील किए जा चुके हैं. इन दिनों भी जोरदार सीलिंग मुहिम चल रही है. मंगलवार को ही जसोला में काफी दुकानों को सील किया गया. उधर, करोल बाग में भी कई दुकानों के अवैध निर्माण को तोड़ा गया. सीलिंग जारी है, लेकिन इस मुद्दे पर अब सियासत की सील लग चुकी है.