सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को हटाए जाने के खिलाफ कांग्रेस ने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी दिल्ली स्थित जांच एजेंसी के मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए मार्च में शामिल हुए लेकिन मुख्यालय से कुछ दूरी पर पुलिस ने उन्हें रोक दिया. जिसके बाद राहुल गांधी अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए. जिसके बाद पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं के साथ उन्हें हिरासत में ले लिया. हालांकि थोड़ी ही देर बाद उन्हें छोड़ दिया गया. खास बात ये रही कि इस मार्च में बीजेपी विरोधी कई दलों के नेता, कार्यकर्ता शामिल हुए.
Congress president Rahul Gandhi courted arrest after staging protest outside the CBI headquarters against the move to divest CBI director Alok Verma of his powers. Delhi CM Arvind Kejriwal has not joined congress protest.