scorecardresearch
 
Advertisement

आओ बहस करें: AAP से गठबंधन पर राहुल ने क्यों कहा No?

आओ बहस करें: AAP से गठबंधन पर राहुल ने क्यों कहा No?

दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन को लेकर छाई हुई खबर पर अब फुलस्टॉप लग गया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आप के साथ गंठबंधन के सवाल पर नो कह दिया है. हालांकि इससे पहले केजरीवाल भी कह चुके हैं कि कांग्रेस गठबंधन नहीं कर रही है. राहुल गांधी से मुलाकात के बाद शीला दीक्षित ने भी ऐलान कर दिया था कि गठबंधन नहीं होगा. राहुल की ना के बाद रही सही कसर भी पूरी हो गई है. सवाल ये है कि राहुल को केजरीवाल का साथ क्यों पसंद नहीं आया?

Congress president Rahul Gandhi on Thursday said that his party is not going to alliance in Delhi. He says, if returns to power in Delhi, will eradicate poverty from India. Earlier, AAP chief Arvind Kejriwal had declared candidates for six Lok Sabha seats, saying there was no possibility of an alliance with the Congress.

Advertisement
Advertisement